Home उत्तर प्रदेश शराब की दुकान पर महिलाओं का हंगामा, तोड़फोड़

शराब की दुकान पर महिलाओं का हंगामा, तोड़फोड़

37
0

झांसी। शराब की दुकान घनी आबादी में खुलने से नाराज महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट के पास खुली साहू बाइन शॉप पर आज दोपहर महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। महिलाओं ने शराब की दुकान में घुसकर शराब की पेटियां ओर अन्य सामान बाहर फैंक दिया। दतिया गेट के पास रहने वाली महिला श्रीमती शोभा, श्रीमती अनिता सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि यह शराब की दुकान उनके छेत्र में काफी समय से खुली है। जिससे उनका ओर परिवार का जीना दूभर है। क्योंकि शराबी शराब पीकर दरवाजों पर पड़े रहते है। साथ ही देर रात तक शराब पिलाने का इस दुकान में काम चलता है। जिससे शराबी गंदी गंदी गालियां देते है। उनके घरों में ताक झांक करते है। जिससे परिवार की महिलाओं का जीना दूभर है। कइयों बार जिला प्रशासन को सूचित किया गया। लेकिन शराब की दुकान नहीं हटाई गई। आज उन्होंने खुद कानून को हाथ में लेकर यह घटना की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here