झांसी। ललितपुर से चलकर बुंदेलखंड के कई जिलों में भ्रमण कर झांसी आ रही सनातन एकता यात्रा का झांसी आगमन पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा फूल माला तथा कलश लेकर महिलाओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में समस्त धर्मगुरुओं, समस्त समाज के अनुयायियों, ओर भगवान के स्वरूप फोटो चित्र प्रदर्शनी भी होगी।रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समाज सेवी परनतप शर्मा, कमल सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ललितपुर से 29 नवम्बर को शुरू हुई सनातन संस्कृति संघ शाखा यू डी एल अखिल भारतीय सोशल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सनातन संस्कृति संघ सनातन एकता यात्रा शुरू हुई थी। जो 2 दिसंबर को झांसी के मुक्ता काशी मंच पर समापन होगी। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृतिक संघ द्वारा सनातन एकता यात्रा दिनांक 29 नवंबर 2024 को ललितपुर जिले का तुवन जैन मंदिर से हजारों सनातनियों की संख्या में आरम्भ की गई थी जो की टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, गुरसराय, टहरौली, चिरगांव, बड़ागांव, होते हुए झांसी कानपुर हाईवे बाईपास पर दोपहर 12:00 बजे यात्रा का स्वागत झांसी के समस्त सनातनियों द्वारा किया जाएगा मेडिकल बाईपास से होते हुए कचहरी चौराहा जेल चौराहा ईलाइट चौराहा जीवन साह चौराहा बीकेडी चौराहा आंतिया ताल राम जानकी मंदिर पर भव्य स्वागत किया जाएगा। खंडेराव गेट तहसील से होते हुए मुक्ता काशी मंच पर यात्रा का समापन होगा उक्त स्थान पर यात्रा में आए हुए बंधुओ का स्वागत व विशाल धर्म सभा भी की जाएगी। सनातन संस्कृतिक संघ का उद्देश्य हिंदू समाज जो जाति में बटा हुआ है जाति से ऊपर उठकर एकजुट करना है ताकि भारतवर्ष का गौरव वैभव और अखंडता बनी रहे शांति श्रृद्धा और शौर्य का प्रचार कर समाज में सांस्कृतिक एकता और समरसता का विस्तार करना। यह सनातन एकता यात्रा वसुधैव कुटुंबकम (हम सब एक परिवार है) के सिद्धांत का प्रचार प्रसार करना है. जिसमें हम मिलकर और एकजुट होकर समाज में समानता और भाईचारे का संदेश देना है। हम सब मिलकर इस यात्रा का हिस्सा बने और धर्म एवं एकता का संदेश फैलाएं यह यात्रा धर्म, संस्कृति और भाईचारे का प्रतीक बनेगी, जिसमें हम सभी भारतीय अपने अतीत की महानता का सम्मान करते हुए भविष्य को एकजुट करेंगे। वार्ता में विस्तार रूप से जानकारी दी। इस दौरान पत्रकार वार्ता में अनूप करौसिया कमल सहगल, परनतप शर्मा डा० लाला शर्मा सोनू ठाकुर नरेश कश्यप संतोष खटीक अनुराग अहिरवार संजीव लाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






