झांसी। लायन्स क्लब झांसी किंग्स, झांसी के सौजन्य से थाना प्रेम नगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं में सेवारत 40 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, माल्यार्पण एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी प्रेमनगर, नगरा श्रीमती सरिता मिश्रा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी पं. मैथिली मुदगिल को लायन्स क्लब झांसी किंग्स के चार्टर अध्यक्ष लाॅ आनन्द कुमार सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाॅ अजय कुमार सक्सेना एवं पं. सिया रामशरण चतुर्वेदी द्वारा स्मृति चिन्ह पट्टिका एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया।थाना प्रभारी सरिता मिश्रा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि नारी का सम्मान ही समाज की वास्तविक प्रगति है, हर सफल महिला के पीछे उसकी मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास होता है, सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण करती है वह किसी से कम नहीं अपितु अपने बलबूते इतिहास रचने की क्षमता रखती है।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कांस्टेबल ज्योति वर्मा, आशा तोमर, कंचन पाल, शुभम कुमारी, वंदना, राधेश कुमारी, सरिता, मनीषा, मिथिलेश कुमारी प्रमुख समाजसेवी मंजू अग्रवाल, डॉ गीता शर्मा, नीलम शर्मा, नीता सिंह माहौर, सरिता शुक्ला, गीता शर्मा, प्रीति संज्ञा, विमला अहिरवार, रीता शाक्या, मुन्नी देवी, हेमलता वर्मा, रेखा तिवारी, पूनम शाक्या, लक्ष्मी, सोमवती, ममता, पूनम दिनकर, किरन गौतम, ममता साहू, कविता, सीमा, सरिता अग्निहोत्री, सुनीता गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनोज संज्ञा, दीपचंद, विश्वनाथ मिश्रा, संदीप साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया एवं आनन्द कुमार सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






