Home Uncategorized महिलाएं स्वयं लिख रही अपनी सफलता की गाथा समूह ने दिखाई आत्मनिर्भर...

महिलाएं स्वयं लिख रही अपनी सफलता की गाथा समूह ने दिखाई आत्मनिर्भर बनने की राह

26
0

 

 

झांसी । तहसील मऊरानीपुर के गांव कुआं गांव में आज गौ माता महिला पशु आहार कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख बंगरा इंजीनियर भारतीआर्य, ब्लॉक प्रमुख मऊरानीपुर आनंद परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास, सांसद प्रतिनिधि जयशंकर देवरिया ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए इंजीनियर भारती आर्य ने कहा कि आज महिलाएं अपनी किस्मत की कहानी स्वयं लिख रही है, वह स्वावलंबी हो रही है तथा आत्मनिर्भरता के तरफ मजबूती के साथ बढ़ रही हैं। गौ माता महिला पशु आहर निर्माण केंद्र का समूह की महिलाओं द्वारा सफलतापूर्वक संचालन किया जाना इसका ज्वलंत उदाहरण है। आज महिलाएं न केवल घर की चार दिवारी से बाहर निकाल कर विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं अपितु घर परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए उन्नति के रास्ते पर अग्रसारित हैं। समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि जहां भी जरूरत हो वह उनके साथ है तथा उनकी प्रगति में हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।

सांसद प्रतिनिधि जयशंकर देवरिया ने महिलाओं के आत्मनिर्भता की ओर बढ़ते कदम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार उनको स्वावलंबी बनाने के लिए कटिबंध है तथा स्थानीय स्तर पर उनका हर प्रकार के सहयोग दिया जाएगा ।

उपायुक्त स्वत रोजगार बृजमोहन अंबेड ने पशु आहार निर्माण इकाई के बारे में बताया कि मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के प्रेरणादाई मार्गदर्शन में विकासखंड मऊरानीपुर के 52 स्वयं सहायता समूह की 315 महिलाओं ने संयुक्त रूप से ईकाई की स्थापना की है, लगभग 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित यूनिट पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित होगी। पूरी धनराशि महिलाओं द्वारा लगाई गई है, इसमें पौष्टिक पशु आहार का निर्माण महिलाओं द्वारा किया जायेगा जिसकी आपूर्ति गांवों में पशुपालकों को समूहों के माध्यम से उचित मूल्य पर की जाएगी। इससे महिलाओं को आजीविका के साथ नियमित आमदनी होगी।

डेवलेपमेंट अल्टरनेटिव तारा गांव के निर्देशक नवनीत सिंह ने अवगत कराया कि प्लांट की विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था ताराग्राम के द्वारा की जाएगी जिससे उत्पादन की लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा।

मिशन मुख्यालय लखनऊ से सत्यजीत शुक्ला स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया की राज्य स्तर से समूह की महिलाओं को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता के साथ साथ कौशल विकास किया जा रहा हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं आगे बढ़ सके।

गौ माता पशु आहर केंद्र कीअध्यक्ष प्रवेश शर्मा एवं अफसाना बानो मीनू मिश्रा ,अनीता देवी,आरती देवी, कमला देवी, उमा देवी, सावित्री देवी, अमीना बानो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पशु आहार निर्माण कंपनी से समूह की महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा । सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि समूह के माध्यम से महिलाएं अब सशक्त आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन रही हैं ।

खंड विकास अधिकारी मऊरानीपुर सुनील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विकासखंड एवं तहसील के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस अवसर पर झलकारी बाई प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ निधि जिला मिशन प्रबंधक सचिन वर्मा, मनजीत सिंह, नन्हे राम, गौरव भटनागर,‌ कृष्ण कुमार, ब्लॉक मिशन मैनेजर बृजेंद्र पाठक ,रामानुज, काशीबाई, साधना प्रियंका सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here