Home उत्तर प्रदेश कटटिया लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिला, सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

कटटिया लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिला, सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

23
0

झांसी। पुस्तैनी संपत्ति को बिना बंटवारा के बेचने का आरोप लगाकर कई दिनों से कार्यवाही की मांग कर रही महिला आज डीएम कार्यालय में तेल की कटटिया लेकर पहुंच गई। जिसे समय रहते वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। महिला को तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कराकर उसे थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी प्रियंका पत्नी अनूप कुशवाह आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां वह अपने हाथ में एक थैला लिए थे। जिसके अंदर मिट्टी के तेल की कटटिया रखी थी। बताया जा रहा उसके अन्दर ज्वलनशील पदार्थ था। इससे पहले कि महिला कोई आत्मघाती कदम उठाती उसे वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। महिला को तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कराई गई। महिला ने बताया कि उसकी पुस्तैनी संपत्ति को परिवार जनों ने उसे बिना हिस्सा किए बिना बंटवारे के बेच दिया। इस संबंध में वह कई बार शिकायती पत्र दे चुकी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। महिला की पूरी बात सुनने के बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here