झांसी। लगातार कई महीनों से घर के नलों में पानी न आने की समस्या से परेशान नारी शक्तियों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर वह दतिया गेट पर जाम लगाकर सड़क पर बैठ गई। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द भीषण गर्मी में पानी की समस्या को दूर किया जाए अन्यथा वह आंदोलन पर उतारू होंगी।गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे दतिया गेट पर शहर क्षेत्र के कई इलाकों की महिलाएं दर्जनों की संख्या में खाली वर्तन लेकर धरने पर बैठ गई। उन्होंने दोनो ओर से आने जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया। उनकी मांग है कि वह कई बार जिला प्रशासन और जल संस्थान के चक्कर काट आई की पानी की समस्या का समाधान हो। उनका आरोप है कि एक माह से वहां के रहने वाले लोग पानी न आने से काफी परेशान हो रहे लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं। उन्होंने आज सड़क बंद कर धरने पर बैठ कर पानी की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान दिप्ती तिवारी, हेमलता, निर्मला, सर्वोरिया, रूबी, राजा बेटी, शिमला, गुड्डों, नाशिम, उमा, ममता, आदि महिलाएं उपस्थित रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






