झांसी
। हरियाली तीज एक खास त्योहार है, जो खासकर महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह से मनाया जाता है। यह शिव-पार्वती के पुनर्मिलन की याद में मनाया जाता है और सावन की हरियाली से जुड़ा होता है। हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की खुशी में मनाई जाती है। माता पार्वती ने कठोर तप करके शिव जी को पति रूप में प्राप्त किया था। 27 जुलाई को दैनिक प्रदेश वॉच की झांसी सह संपादक के सानिध्य में विभिन्न महिलाओं दारा हरियाली तीज का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विनीता नामदेव ने की। हरियाली तीज कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए गए एवं हरियाली तीज कए पारंपरिक गीत गाए। कार्यक्रम में अर्चना खरे, अलका दीप चंद्र चौबे, संतोषी कुशवाहा, विनीता नामदेव, रेखा, रचना शर्मा, प्रतिभा श्रीवास्तव, छाया, नीतू तिवारी, रिया नामदेव, नीतू सोनू, रिचा, सपना सोनी आदि सहित अन्य महिलाएं शामिल हुईं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


