झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन सूचना अधिकार मंच द्वारा प्रतिभाशाली महिला का सम्मान किया एवं महिलाओं के प्रोत्साहन पर जोर दिया।संस्था द्वारा झांसी में बेकार को आकार देकर नाम रोशन करने वाली नीलम सारंगी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्हें ऐसे अवसर पर सम्मानित कर और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। झांसी में कई प्रतिभाएं हैं सभी तक पहुंच पाना संभव नहीं है लेकिन संस्था समय-समय पर ऐसी प्रतिभाओं को सम्मान करने का कार्य जारी रखेगी। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष मुन्नालाल मिश्रा ,कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी ,संगठन मंत्री मंसाराम वर्मा, राजा परिहार, दीपांशु सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






