झांसी। शासन के निर्देशन पर चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत राजस्व वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम को महिलाओं ने घेर कर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। किसी प्रकार महिलाओं के चंगुल से छूट कर बिजली कर्मियों ने अपनी जान बचाई। महिलाओं ने बिजली कर्मियों पर अवैध वसूली करने ओर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्रांतर्गत गुमान पुरा गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी राजस्व वसूली ओर बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटने गए थे। जैसे ही विद्युत कर्मी वहां पहुंचे और कार्य शुरू किया तभी गांव की महिलाओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने उन्हें घेर कर मारपीट कर दी। किसी प्रकार बिजली कर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो महिलाओं ने उन्हें पीछा करते हुए दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इधर महिलाओं ने भी आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली कर्मियों ने उनसे अभद्रता ओर मारपीट की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


