Home Uncategorized संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, गला रेतने के मिले निशान,...

संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, गला रेतने के मिले निशान, दो हिरासत में

28
0

झांसी। मऊरानीपुर के बरौरी गांव में कमरे में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दो युवकों को संदिग्धता के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक महिला के गले पर गला रेतने के निशान थे। पुलिस इसे हत्या मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर के बरौरी गांव में 45 वर्षीय ऊषा रायकवार अपने घर पर अकेली थी उसका पति व पुत्र बाजार मजदूरी करते थे। आज काफी देर तक जब ऊषा ने घर के दरवाजे नहीं खोले तो आस पास के लोगों को आशंका हुई। इस पर लोगों ने दरवाजा खटखटाया जब दरवाजा नहीं खुला तो दिवाल फांद कर अंदर पहुंच कर देखा तो उषा का शव जमीन पर पड़ा था उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक महिला के गले पर धारदार हथियार से रेतने का निशान देख पुलिस की इन्वेस्टिगेशन गहरा गई। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ है। उसकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here