Home उत्तर प्रदेश पुत्री की बरामदगी को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिला ने डाला मिट्टी...

पुत्री की बरामदगी को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिला ने डाला मिट्टी का तेल

23
0

झांसी। पुत्री की बरमादागी को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इससे पहले की वह आग लगा पाती वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक नाबालिग बेटी के पुलिस से बरामद न होने से परेशान होकर उन्नाव गेट निवासी एक महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उससे मिट्टी का तेल की बोतल छीन ली। महिला थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित महिला दीपिका साहू निवासी उन्नाव गेट बाहर का कहना है उसकी नाबालिग बेटी (17) को दिसंबर महीने में जितेंद्र रायकवार कुमार निवासी सुकवा ढुकुवां कॉलोनी, सिविल लाइंस अगवा कर ले गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया लेकिन, उसके बाद से उसकी बेटी का कुछ पता नहीं चल रहा है। उसने बेटी को बरामद करने के लिए कई बार पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने उसे अनसुना कर दिया। इसकी कार्यशैली से नाराज होकर वह मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे मिट्टी के तेल से भरी बोतल लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंच गई और बोतल से पूरा तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया। लगाने से पहले ही उसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। महिला को महिला थाना लाया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here