Home उत्तर प्रदेश महिला ने छत से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर, जांच पड़ताल...

महिला ने छत से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर, जांच पड़ताल शुरू

26
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मुरारी नगर में आज सुबह एक चालीस वर्षीय महिला ने छत से कूदकर आत्महत्या कर। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक चालीस वर्षीय महिला रीमा खरे पत्नी अवनीश मुरारी नगर में छह माह से किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। महिला के पति की नौकरी छूट जाने पर आर्थिक स्थिति खराब हो गई। जिसके चलते पति पत्नी में विवाद होता था। दो दिन पूर्व रीमा का पति उसे और दस वर्षीय बच्ची को छोड़ कर चला गया था। घर पर रीमा और उसकी बच्ची अकेली रह रही थी। शनिवार की सुबह करीब छह बजे रीमा मकान की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई। जमीन पर गिरने से उसे गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पर आस के पास लोग मौके पर पहुंचे तक तक रीमा की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर सीपरी बाजार थाना पुलिस सहित एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा /राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here