Home उत्तर प्रदेश स्त्री ने लौटाया 90 का दसक, युवाओं पर पड़ गई भारी

स्त्री ने लौटाया 90 का दसक, युवाओं पर पड़ गई भारी

21
0


झांसी। सिनेमा घरों में 90 के दसक में फिल्मों के शौकीन लोगों की भीड़ कम होने का नाम ही नही लेती थी। वह एक ऐसा समय था कि मूवी भी पर्दे से छह महीना और एक साल से पहले उतरती ही नही थी। लेकिन 90 के दसक के बाद सिनेमा घरों से धीरे धीरे फिल्मों के शौकीनों की भीड़ कम होती चली गई। अब आलम यह है कि कितनी भी बड़ी मूवी कितने भी भारी बजट से बनी हो। लेकिन महज दो या चार दिन बाद हाउस फुल होना बंद हो जाती है। यही नहीं बड़ी मुश्किल से एक सप्ताह भी पर कर ले फिल्म तो सिनेमा जगत के लिए बड़ी बात हो जाति है।
लेकिन स्त्री 2 मूवी ने 90 के दसक की सिनेमा घरों की यादें एक बार फिर ताजा कर दी। लगातार दूसरा सप्ताह भी हाउस फुल की ओर जा रहा है। ऐसा नहीं की यह मूवी जनपद झांसी के तीन सिनेमाघरों खिलौना, नटराज, इलाइट में लगी है। लेकिन स्त्री युवाओं पर भारी पड़ गई। स्त्री टू के साथ युवा कलाकारों की बड़े बजट की फिल्मे की फिंखी पड़ गई। जनपद झांसी का सबसे सुंदर माना जाने वाला खिलौना सिनेमा हॉल लगातार दूसरे सप्ताह भी स्त्री टू फिल्म से हाउस फुल बना हुआ है। यह के मेनेजर चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव बताते है कि यह मूवी हॉरर कॉमेडी से भरपूर है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव तथा पंकज त्रिपाठी ने अपनी अदाकारी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों से मिले जबरजस्त रिस्पॉन्स से स्त्री टू ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है। यह फिलम पूरे भारत में चार सौ करोड़ का कारोबार पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मूवी को सबसे ज्यादा युवा वर्ग और फैमली के साथ पसंद कर रहे है। चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस फिल्म से मिल रहा रिस्पॉन्स अभी तीसरा सप्ताह भी सिनेमा घरों में गुजारेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here