Home उत्तर प्रदेश जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं शासकीय योजनाओं का जन...

जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं शासकीय योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंत्री ने बैठक में दिए निर्देश पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एवं 14-A की कार्यवाही सुनिश्चित करें, उनके नज़दीकियों पर भी कसा जाए शिकंजा

21
0

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आज प्रदेश सरकार के मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा विशेष प्रोत्साहन विभाग उ0प्र0 श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था व मुख्यमंत्री के विकास एजेंडा के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की जो मंशा है उसके अनुरूप अधिकारी अपना कार्य करें विकास कार्य में गति प्रदान करें सरकार की मंशा है हर गरीब तक जन कल्याणकारी योजना पहुंचे और उसे लाभान्वित हो । उन्होंने कहा कि पुनः सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि जनमानस की समस्याओं एवं गरीब निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा सरकार की मुख्य प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना से जोड़ना है और उसे लाभान्वित करना है। हर गरीब को छत देने की भी सरकार की मंशा है, सरकार राशन निशुल्क वितरित कर रही है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की ना हो कोई समस्या इस उद्देश्य से अधिकारी कार्य करें। मंत्री ने बैठक में विभागवार विकास कार्यक्रमों एवं संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा की, जनपद में 10 निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की किए जा रहे कार्य निर्धारित समय सीमा में और पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि प्रगति कम है तो संबंधित कार्यदाई संस्था पर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे ब्लैक लिस्टेड किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मंत्री ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की गौशाला के निरीक्षण के दौरान गौशाला के रख-रखाव में अव्यवस्था मिली, उसे तत्काल ठीक कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त जनपद की सभी गो आश्रय स्थलों में भूसा/पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उसका प्रॉपर रजिस्टर में डॉक्यूमेंटेशन भी किया जाना सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने बताया कि गोवंश को अधिक से अधिक हरा चारा दिए जाने पर जोर है, इसलिए ऐसे स्थान पर गौशाला बनाई जा रही है जहां भूमि उपलब्ध है और भूमि पर नेपियर घास का उत्पादन करेंगे। जनपद में 1.06 लाख कुंटल भूसा संग्रहित कर लिया गया है। प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को सीएचसी/ पीएचसी सहित जिला अस्पताल में सरप्राइज विजिट करने का सुझाव दिया ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके। मंत्री ने सीएमओ द्वारा 40 भ्रमण करने की जानकारी देने पर समस्त सूचनाएं तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण की प्रगति की भी जानकारी ली। जनपद की कानून एवं विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने “एक जनपद एक उत्पाद” की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि छोटे-छोटे उद्यमियों को इस योजनांतर्गत प्रोत्साहित करें ताकि वह स्वयं रोजगार करें और लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने बैठक में बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदनों को स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा करते हुए उन्होंने जनपद में स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण की जानकारी प्राप्त की। बैठक में एडीएम नमामि गंगे ने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत सरकार ने जिस प्रकार खेत के लिए खतौनी का वितरण होता है उसी प्रकार सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को उसके घर का हक मिल सके, जनपद में घरोनी का वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी पटरी रिक्शा आदिम कार्य करने वाले गरीब तबके के व्यक्तियों के लिए सरकार 10000 तक का कर्ज बिना ब्याज के बिना गारंटी के दे रही है।बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करते हुए तत्काल धनराशि उपलब्ध कराएं। जिससे कि व्यक्ति अपना व्यापार कर सके। प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जनपद में अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा जनपद में सट्टा, जुआं और अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसे सख्ती से रोका जाए। उन्होंने अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ 14-A की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने पेशेवर अपराधियों के नज़दीकियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्र में अवश्य भ्रमण करें फूट पेट्रोलिंग का बड़ा महत्व है इसे लगातार किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उद्योगपतियों से भी लगातार संवाद स्थापित करने का सुझाव दिया। प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में उद्योग सृजन की संभावनाओं पर चर्चा की उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा श्री गिरीश कुमार शाक्य से बिजौली एवं ग्रोथ सेंटर की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, ग्रोथ सेंटर बिजौली में 256 प्लाट के सापेक्ष मात्र 30% ही उद्योग स्थापित है शेष अलॉटमेंट के लिए अवशेष हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की तत्काल एक-एक प्लॉट की जानकारी उपलब्ध कराते हुए कौन-कौन से उद्योग संचालित हैं उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई उद्योग स्थापित करने हेतु एप्रोच करता है तो आप आगे बढ़कर उसे फोन करें और उसे उद्योग लगाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण कार्यालयों में आने वाले लाभार्थियों की जन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आगंतुकों के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें ताकि वर्तमान सरकार की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सभी जनमानस को सरकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओं शिकायतों का निस्तारण तत्परता के साथ सुनिश्चित हो सके। मंत्री ने सभी अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गण समय से कार्यालयों में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ संचालित कार्यक्रमों का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण वर्ष 2022-23, आईसीडीएस, झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एनआरएलएम, यातायात प्रबंधन, पर्यटन विकास, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग की भी विस्तृत समीक्षा की। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन गौतम, विधायक सदर श्री रवि शर्मा, विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत, विधायक बबीना श्री राजीव सिंह पारीछा, एमएलसी श्रीमती रामा निरंजन सहित जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शिवहरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री ए के सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here