Home Uncategorized एफिशिएंसी प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगी हुए सम्मानित

एफिशिएंसी प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगी हुए सम्मानित

27
0

झांसी। पुलिस लाइन झांसी में आयोजित “27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफीसिएंसी प्रतियोगिता ” के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में 3 दिवसीय “27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफीसिएंसी प्रतियोगिता वर्ष 2025 का शुभारम्भ दिनांक 04.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा किया गया था जिसका समापन आज दिनांक 07.10.2025 की शाम 05:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में समारोह का आयोजन कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी आकाश कुलहरि तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति रहे। उपरोक्त तीन दिवसीय अन्तर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफीसिएंसी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसएसपी के करकमलों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।

उपरोक्त तीन दिवसीय “27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफीसिएंसी प्रतियोगिता ” में कानपुर जोन कानपुर कुल 09 टीमें – जनपद झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फतेहगढ़ की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया। उ0नि0 खलील अहमद जनपद कानपुर नगर शूटिंग स्पोर्ट प्रतियोगिता में व जनपद झाँसी से म0उ0नि0 शिवानी तंवर गज रिवाल्वर/पिस्टल स्पर्धा व का0 हरीश एअसॉल्ट में प्रथम स्थान व जनपद जालौन से मु0आ0 राजीव कुमार गज रिवाल्वर, जनपद झाँसी से मु0आ0 श्याम सिंह गज कार्बाइन स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरविन्द कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री अरीबा नोमान, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रतिसार निरीक्षक झाँसी सुभाष सिंह आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here