Home उत्तर प्रदेश पेंटिंग संयुक्त से ट्राली संयुक्त को हराकर जीत दर्ज की

पेंटिंग संयुक्त से ट्राली संयुक्त को हराकर जीत दर्ज की

25
0

झांसी। वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेलवे झांसी के तत्वाधान में आज 08 फरवरी को एस.टी.सी. ग्राउन्ड पर अन्तरशाॅप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच पेंटिंग संयुक्त एवं ट्रॉली संयुक्त के बीच खेला गया। ट्रॉली ने टॉस हारने पर पेंटिंग संयुक्त को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉली संयुक्त ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन ही बना पायी। पेंटिंग संयुक्त टीम से संजीव परिहार मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 23 बॉल में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन की शानदार पारी खेली एवं चार ओवर में 24 रन देकर 03 विकेट लिये वहीं अमित थापक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 36 बॉल में 7 सात चौके और 01 छक्के की मदद से 72 रन बनाए आकाश माहौर ने 30 बॉल में 49 रन बनाएं। प्रतियोगिता का द्वितीय मैच पेंटिंग संयुक्त ने 99 रन जीत लिया मैन ऑफ़ द मैच अतुल अग्रवाल मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर भूमिका जे.पी.सिंह, कुनाल गोस्वामी ने निभाई स्कोर जीतेन्द्र शर्मा, मोहम्मद इसरार एवं सचिन शिवहरे स्कोरिंग रहे एवं नितेश गुप्ता कार्यालय अधीक्षक जिन्होने प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रतियोगिता का अगल मैच दि. 10.02.2025 को समय – 12ः30 बजे सुपरवाइजर प्रशिक्षण केंद्र एसटीसी, वर्सेस इलेक्ट्रिकल के मध्य खेला जाएगा I

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here