झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में दो बार सचिव पद पर रहे केपी श्रीवास्तव अधिवक्ता ने इस बार फिर महामंत्री पद पर नामांकन किया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के बाद अधिवक्ता केपी श्रीवास्तव ने बताया की पिछले कई महीनों से देखा जा रहा है की अधिवक्ताओं की गरिमा को गिराया जा रहा है। उन्होंने कहा अधिवक्ता भाईयो बहनों और सीनियर अधिवक्ताओं का आशीर्वाद मिला तो वह सबसे पहले खोई हुई गरिमा को वापस दिलाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने दो बार के महामंत्री पद पर तैनात रहने के दौरान किए गए अधिवक्ता हित के कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा की वह अधिवक्ताओं के लिए चौबीस घंटे तैयार है। उनसे कोई भी अधिवक्ता निराश नहीं होगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






