Home उत्तर प्रदेश हारेगी गर्मी जितेगा जनपद/उत्तर प्रदेश, लू/उष्माघात जानलेवा हो सकता है इसके बचाव...

हारेगी गर्मी जितेगा जनपद/उत्तर प्रदेश, लू/उष्माघात जानलेवा हो सकता है इसके बचाव ही उपचार है

27
0

झांसी। जनपद में गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गर्मी के सीजन की शुरूआत विगत वर्ष तापमान की अपेक्षा दो से तीन डिग्री तापमान से हुई है। असंतुलित जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर सीधे देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ेगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्टर स्थित नवीन सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अध्यक्षता करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में सम्भावित हीट वेव/लू से बचाव को लेकर जनपद वासियों को अभी से सर्तक रहना होगा तथा लू से बचाव के उपायों को जाने एवं अपना व समुदाय का बचाव कर सके। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न एडवाइजरी/सलाह/क्या करें, क्या न करें, विषयक पम्पलेट, पोस्टर को जारी करते हुए जनपदवासियों को ‘‘लू प्रकोप एवं गर्म हवा’’ से बचाव हेतु जानकारी साझा किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपदस्तरीय हीट वेव प्रबन्धन समिति का गठन भी किया जा चुका है। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा किसानों से लेकर आम लोगो को विशिष्ट रूप से बच्चों को अलग-अलग तरीके के ऐहतियात बरतने हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देश दिए कि बच्चों को लू। से बचाव हेतु जानकारियाँ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बचाव की जानकारी न होने पर लू से जन-हानि भी हो सकती है। इसके असर को कम करने के लिए निम्न सावधानिया बरते-कड़ी धूप में बाहर न निकलें, खासकर दोपहर 12 से 3 बजे तक के बीच में जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास न लगे तो भी पानी पियें हल्के ढीले ढीले सूती कपड़े पहनें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को जागरूक करते हुए बताया जाए कि धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, का चश्मा, और चप्पल का इस्तेमाल करें। सफर में अपने साथ पानी रखें। मदिरा, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों इस्तेमाल करने से बचें, यह शरीर को निर्जलित कर सकते है। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो टोपी, गमछा,छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे/शरीर और गर्दन पर रखें, अगर आपकी तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क घर पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी घोल, नींबू पानी, छाछ, आम का पन्ना, इत्यादि का सेवन करें। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जानवरों को छांव में रखें उन्हें खूब पानी दें। अपने घर को ठंड़ा रखें, पर्दे शटर का इस्तेमाल करे। रात में खिड़कियाँ खुली रखें। फैन, ढीले कपड़े का उपयोग करें। ठंडे से बार बार नहाएं । उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हीट वेव/लू प्रकोप एवं गर्म हवा से बचने के लिए ‘‘क्या करें क्या न करें’’- की जानकारियाँ अवश्य दें,धूप में खड़े वाहनों में बच्चें एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय कमरे की दरवाजे की खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें जिससे हवा का आना-जाना बना रखें, नशीले पदार्थ शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें। उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने बचें। बासी भोजन करें खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमीनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि ढक रखें, ताकि बाहर की गर्मी को आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आती है, काले पर्दे लगाकर रखने चाहिए। स्थानीय मौसम पूर्वनुमान को और आगामी तापमान होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहे। आपत् से निपटने लिए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण लें बच्चों पालतू जानवरों कभी भी वाहन अकेला ना छोड़े। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जहाँ संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहॉ तक संभव हो नीचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का नियमित भोजन करें घर बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग,बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग,मनरेगा,कृषि विभाग,अग्नि शमन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह में लू से बचाव की कार्ययोजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें। बैठक में के के त्रिपाठी जिला आपदा विशेषज्ञ ने स्टेट हिट ऐक्शन प्लान के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, सीओ सिटी राजेश कुमार राय, डीएलसी नईम अहमद, बीएसए सुश्री नीलम यादव सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पर्षद अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here