Home उत्तर प्रदेश पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, हत्यारोपी...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

28
0

झांसी। अवैध संबंधों में आड़े आ रहे पति को रास्ते से ठिकाने लगाने के लिए पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था और योजना बद्ध तरीके से पति को भूसा डालने के बहाने केरोखर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। घटना में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली। वही पुलिस फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक गरोठा थाना क्षेत्र के कैरोखर में 21 तारीख को मिली रक्त रंजित लाश के प्रकरण में पुलिस ने प्रदाफास कर दिया। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन पर हत्या कांड का खुलासा करने में लगी पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर निवासी भान सिंह का शव कैरोख्र में रक्त रंजित अवस्था में मिला था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने तमाम विवेचना और मोबाइल सीडीआर के आधार पर मृतक की पत्नी अनिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अनीता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की हमीरपुर जिले के मझगवा निवासी रंजीत यादव का उसके घर आना जाना था और वह अपने पति भान सिंह से छिप कर उससे मिलती थी। रंजीत व अनिता के अवैध संबंधों की जानकारी भान सिंह को हो गई थी जिस पर वह रंजित के घर आने जाने का विरोध करता था। हमारे अवैध संबंधों के बीच आड़े आने पर भान सिंह की हत्या करने की योजना बनाई और इसी योजना के तहत 21 तारीख को अनीता के कहने पर रंजीत अपने साथी राम गोपाल उर्फ कल्लू के साथ मिलकर भान सिंह के घर आए और भान सिंह को भूसा डालने के लिए अपने साथ कैरोखार ले गए जहां उन्होंने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर भान सिंह की हत्या कर दी। पुलिस ने रंजीत और अनीता को गिरफ्तार कर इस हत्या कांड का सफल अनावरण कर दिया। वही पुलिस की पकड़ से फरार आरोपी रामगोपाल की पुलिस तलाश कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here