झांसी। पिछले कई दिनों से शोशल मीडिया पर रक्सा क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसमे आरोप लगाया जा रहा था कि कई सालों पूर्व पति को पत्नी और बच्चों द्वारा छोड़े जाने के बाद बीड़ा का पैसा मिलने पर पति के उत्पीड़न जैसे आरोप में वायरल रही वीडियो के बाद पत्नी ने अपने पति सहित कई लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर थाना रक्सा में मुकदमा दर्ज कराया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा क्षेत्र निवासी किरण मिश्र पत्नी अनिल ने न्यायालय के आदेश पर रक्सा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके पति व भगवान दास, राम सरोहर, नीलेश तथा दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके हिस्से में आने वाली जमीन का धोखाधड़ी फर्जी कूट रक्षित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़प कर ली। फर्जी चैक दे देकर उसके लाखों रुपए हड़प कर लिए और शोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने के लिए बीड़ा का पैसा आने पर पत्नी व बच्चों द्वारा उत्पीड़न का झूठा आरोप।लगाकर समाज में छवि धूमिल की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






