Home उत्तर प्रदेश “नेक आदमी” को पुरस्कृत किए जाने की योजना का जनपद में किया...

“नेक आदमी” को पुरस्कृत किए जाने की योजना का जनपद में किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार

21
0

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया की जनपद में नेक आदमी को पुरस्कृत किए जाने की योजना परिवहन अनुभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लागू की गई है, जिसके अंतर्गत अब दुर्घटना में घायल व्यक्तियों अथवा पीड़ित की मदद करने वालों, घायल को अस्पताल पहुंचाने उनके जीवन को सुरक्षित करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में ‘नेक आदमी’ को पुरस्कृत किये जाने की योजना के अन्तर्गत परिवहन अनुभाग-3 के कार्यालय-ज्ञाप दिनांक 29.11.2021 द्वारा अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग की अध्यक्षता में मानीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानीटरिंग कमेटी का गठन भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप किया जा चुका है।
अतः जिला स्तरीय मानीटरिंग कमेटी का गठन भी परिवहन अनुभाग-3 द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पृथक बैंक खाता भी राज्य सरकार द्वारा खुलवाया जाना है। अतः उक्त दोनों बिन्दुओं पर अद्यतन स्थिति की सूचना भारत सरकार / गृह विभाग को उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में “नेक आदमी” को पुरस्कृत किये जाने की योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानीटरिंग कमेटी के गठन एवं इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पृथक से बैंक खाता खोले जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही कराते हुए कृत कार्यवाही से भारत सरकार एवं गृह विभाग को अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि गठित कमेटी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्यचिकित्सा अधिकारी सहित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने परिवहन विभाग के समस्त अधिकारियों सहित जिले के आला अधिकारियों विशेष रूप से उप जिला अधिकारी,खंड विकास अधिकारी सहित ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि “नेक आदमी” को पुरस्कृत किए जाने वाली योजना का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here