झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित बसंत चाय वाले की दुकान से एक युवक को उठाकर रक्सा राजापुर ले जाकर मारपीट कर वीडियो बनाने वाले आदतन अपराधी पर आखिर पुलिस की इतनी मेहरबानी क्यों। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की उसके साथ घटना करने वाले आरोपी आदतन अपराधी है, आए दिन वह किसी ने किसी के साथ इस प्रकार की घटनाएं करते है, उसके साथ भी यही घटना की उसे बंधक बनाकर लोहे की रोड से पीटा, सिगरेट से जलाया उसकी आंख फोड़ने का प्रयास किया फिर भी पुलिस ने उसकी हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को चौकी से दो घंटे में छोड़ दिया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही के आदेश दिए है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास केके पुरी कॉलोनी निवासी अमन विश्व कर्मा ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की चार तारीख को कुछ लड़के उसे बसंत चाय वाले की दुकान से उठा ले गए और रक्सा के राजापुर में ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की। उसे निर्वस्त्र कर सिगरेट से कई जगह जलाया, लोहे की रोड से उसे सर हाथ पैर पेट आंखो मे मार मार कर गंभीर चोट पहुंचाई। उसने बताया किसी प्रकार वह अपनी जान बचाकर तीन घंटे में बाद उनके चंगुल से छूट कर भाग कर आया और पुलिस को लिखित शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उस से कई शिकायती पत्र लिखवाए और सही घटना को अंकित न कराकर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिए आरोपी को पुलिस चौकी से दो घंटे बाद छोड़ दिया। पीड़ित का आरोप है की जिस व्यक्ति ने उसके साथ घटना की है, वह आदतन अपराधी है और आए दिन इस प्रकार की मारपीट की घटनाएं करने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता है फिर भी पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही। उसने एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






