झांसी। कभी मैरी गांव का नाम सुनते ही लोगों की धड़कने रुक जाती थी। लेकिन आज वहां शांति का माहौल कायम है। कारण पुलिस ओर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के चलते बड़े बड़े माफिया नस्तनाबूतहो गए। लेकिन आज भी कुछ ऐसे अराजक तत्व जो जीवन में कभी कुछ कार्य न करके केवल अपराध की लाइन में खड़े होकर पैसा कमाने के चाहत रखने वाले आज भी अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है। अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव का बिगुल फुंकने के बाद पुलिस ओर जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने में व्यस्त हो गया। इसी का फायदा उठाकर इसी गांव के नाम पर चर्चित राहुल नामक व्यक्ति जो कभी जुआ के अड्डों पर जुआरियों को सुरक्षा देने के लिए दो सौ रूपये में पुलिस की मुखबिरी करने वाला आज बड़ा जुआ माफिया बन गया। इसका जुआ का साम्राज्य गांव के आस पास के इलाकों के जंगलों में फैला रखा है। सबसे ज्यादा मुस्तरा गांव में यह अपना कारोबार चला रहा है। सूत्र बताते है कि अभी हाल ही में शोशल मीडिया पर वायरल हुए जुआ खिलाने वाले माफिया के वीडियो को नई बस्ती का बताया जा रहा है। यह जिस स्थान का वीडियो है, वह और इस मैरी गांव का चर्चित राहुल दोनो अपने अपने स्थानों पर जनपद की सबसे बड़ी जुआ की मंडी चला रहे है। सारे जुआ माफियाओं ने अपने अपने अड्डे बंद कर इन्ही दोनो की शरण ले रखी है। जनपद के बड़े बड़े जुआ माफिया राहुल और वायरल वीडियो वाले स्थान पर जाकर जुआ में हार जीत की बाजी लगा रहे है। प्रदेश के पुलिस मुखिया का कहना है जुआ सट्टा और शराब समाज के लिए है अभिशाप। इसके बावजूद इस माफियाओं का इस कदर बेधड़क होकर जुआ घर संचालित करना कही न कही किसी की मिली भगत दर्शाता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






