झांसी। बिजौली क्षेत्र के डगरिया गांव से 22 दिसम्बर को अचानक लापता हुए 10 साल के बच्चे सयान उद्दीन की लाश पानी से भरी खदान में मिलने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है हत्या के बाद से हर शख्स की जुबान पर एक ही सबाल है कि आखिर किसने बच्चे को बेरहमी से मारकर पानी में फेक दिया उक्त मामले में सबसे अहम् पहलू ये है कि जिस खदान से बच्चे की लाश बरामद हुए उसी खदान के इर्द-गिर्द परिवार के लोगों के साथ पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश लगातार जारी थी बाद में उसी जगह बच्चे की लाश का मिलना कई सबाल खड़े कर रहा है हालांकि थाना प्रेम नगर एस ओ अशोक चंदेल अपनी टीम के साथ इस अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं आज रविवार की दोपहर पुलिस ने डगरिया गांव पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर हर उस पहलू को जानने की कोशिश की जो बच्चे की मौत का कारण हो सकता है लेकिन परिजनों द्वारा बार-बार इस बात को दोहराना कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है इस गुत्थी को उलझा रहा है।उल्लेखनीय है कि बीते रोज शनिवार की सुबह थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली के डगरिया गांव के शांति नगर में रहने वाले फरीद खान के 10 वर्षीय पुत्र सयानउद्दीन की लाश पानी से भरी खदान में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है हर आदमी के ज़हन में सिर्फ एक ही सबाल है कि आखिर बच्चे की हत्या क्यों और किसने की ? पुलिस भी लगातार इस हत्याकांड की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है मालूम हो कि बिगत 22 दिसम्बर की शाम के समय घर के बाहर खेलते खेलते अचानक बच्चा गायब हो गया देर शाम जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने मामले की सूचना बिजौली को दी जिसके बाद परिजनों के साथ मिलकर पुलिस ने बच्चे की खोजबीन की लेकिन कोई खाश जानकारी नहीं मिल सकी जिसके बाद पुलिस ने देर रात बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया बिजौली पुलिस अभी पुलिस बच्चे की तलाश में लगी हुई थी कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास पानी से भरी खदान में बच्चे की लाश को उतराते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी बिजौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लापता बच्चे के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराई तो परिजनों ने लाश की शिनाख्त सयानउद्दीन के रुप की अपने इकलौते पुत्र की हत्या के बाद से मां के साथ साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है फिल्हाल उक्त मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पीएम रिपोर्ट में साफ हुआ चोट लगने से हुई मौत……10 साल के बच्चे की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है जिसमें बच्चे की जान चली गई उक्त मामले में कहीं न कहीं कोई ऐसी बात जरुर है जो अभी तक सामने नहीं आ सकी दूसरी ओर परिवार के लोगों द्वारा बार-बार किसी से दुश्मनी न होने की बात करना पुलिस को उलझा रहा है हालांकि अपराधी चाहे जितना होशियार हो लेकिन कहीं न कहीं कोई ऐसा निशान छोड़ जाता है जो उसे एक दिन सीखंचो के अंदर भेज देता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






