Home उत्तर प्रदेश दिन हो या रात शिव शंकर खड़ा है आम आदमी के साथ

दिन हो या रात शिव शंकर खड़ा है आम आदमी के साथ

24
0

झांसी। अकसर जब भी चुनावी मौसम आता है, नेता लोग जनता का दिल और वोट जितने के लिए यही नारे लगाते है दिन हो या रात फलाना आपके साथ। जब चुनावी मौसम समाप्त हो जाता है तो नेता भी ऐसे गायब हो जाते है जैसे गधे की सर से सींग। वही कुछ लोग ऐसे समाज सेवा करते है देते थोड़ा है लेकिन मजबूर व्यक्ति की शोशल मीडिया और अखबार, पर फोटो डालकर जितने का सामान नहीं देते उससे ज्यादा मजबूत की बेइज्जती कर देते है। लेकिन नेताओ और छपास समाज सेवी के अलावा जनपद में ऐसे भी समाज सेवी लोग है, जिन्हे न नेता बनना और न रहने के लिए घर बनाना है और धन चाहिए। बस दिन भर सड़कों पर घूम कर परेशान लोगों की मदद करना यही सच्ची समाज सेवा होती है। इन्ही में से एक समाजसेवा का जज्बा लिए दिन हो या रात आम जन की सेवा में तत्पर लगे सीपरी बाजार गोंदु कंपाउंड निवासी शिव शंकर बब्बी महाराज है। शिवशंकर सुबह चार बजे सीपरी बाजार बसंत टी स्टॉल पर पहुंच कर दूर दराज से आने वाले राहगीरों और गरीब असहाय लोगों को निशुल्क चाय उपलब्ध कराते है। इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज के पास मरीजों के दूर दराज से आने जाने वाले तीमारदारों को शीतल जल, भोजन आदि की व्यवस्था कराते है, शिवशंकर प्रतिदिन कच्चे पुल के पास देर शाम राहगीरों को भीषण गर्मी में ठंडी लस्सी और शर्बत उपलब्ध कराते है। शिवशंकर लगातार दिन रात आम लोगों की सेवा में लगे रहते है, यह ऐसा समाज सेवी है, जिसमे आज तक सेवा के नाम पर किसी से दस रुपया भी नही लिया और न ही इसे कोई नेता बनना है और न ही मीडिया का छपास रोगी। शिवशंकर की समाजसेवा को देख लोग उसकी तारीफ करते नजर आते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here