झांसी। सड़क चौकी करण मामले में पुरानी तहसील के सामने बनी अवैध दुकानें रोड़ा बन रही है। लेकिन इन अवैध दुकानों पर कब कार्यवाही होगी इसका जिम्मेदारों के पास कोई जबाव नही। जिम्मेदारों की उदासी और मायूसी के चलते सड़क चौड़ी करण का कार्य अधर में लटका हुआ है।जानकारी के मुताबिक मैथिली शरण गुप्त पार्क की बाउंड्री के बाद पुरानी तहसील के सामने अवैध दुकाने बनाकर नगर निगम की सड़क को छोटा कर दिया। जिसके चलते आए दिन वहां जाम ओर दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है। सूत्र बताते है भाजपा सरकार आने के अतिक्रमण कारियो के खिलाफ कार्यवाही कर सड़क चौड़ी करण का प्लान तैयार हुआ था। इस प्लान को तैयार हुए कई वर्ष बीत गए और अवैध दुकान संचालक जो पहले लोहे और लकड़ियों के खोखे रखे थे वह जिम्मेदार विभाग की उदासीनता का लाभ उठा कर पक्की दुकानें बनाकर सड़क तक कब्जा जमा बैठे। इस पर नगर निगम से कई बार संपर्क किया गया की सड़क चौड़ी करण होगा या नहीं इस पर कोई भी संतुष्ट जबाव नही मिल पा रहा। क्या विभाग की उदासीनता के चलते इसी प्रकार यह अवैध दुकानें खड़ी रहेंगी और सड़क चौड़ी करण कार्य ठप्प रहेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






