Home उत्तर प्रदेश दुल्हा नदारद, तो जीजा संग करा दिये फेरे, विभाग जांच करने दौड़ा,...

दुल्हा नदारद, तो जीजा संग करा दिये फेरे, विभाग जांच करने दौड़ा, दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही

28
0

झांसी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा खेला नजर आया। एक दुल्हन का दूल्हा ज़ब शादी के लिए नहीं पहुंचा तो योजना की धनराशि हड़पने के लिए दुल्हन के साथ आये बड़ी उम्र के उसके शादीशुदा जीजा से ही शादी कराक़र रस्म अदायगी क़र दी गयी। इसकी पोल तब खुली ज़ब शादी के तुरंत बाद दुल्हन मांग में भरा सिंदूर पोंछते नजर आई । बाद में ज़ब दूल्हा व दुल्हन से अलग अलग बात की गयी तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया। दुल्हन के जीजा तथा कथित दूल्हे ने बताया की दुल्हन का जोड़ा नही आया था इस पर किसी अधिकारी के कहने पर वह दुल्हा बनकर बैठ गया था। वहीं समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जाँच कराई जायेगी। सूत्र बताते है खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने जांच करने की बात कहकर ग्राम बामोर की और दौड़ लगा दी। बताया जा रहा है की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि पॉलिटेक्निक मैदान पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में आये एक जोड़े पर नजर पड़ी तो मामला कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। तहकीकात में पता चला कि झाँसी के बामोर निवासी ख़ुशी की शादी छतरपुर मध्यप्रदेश के बृषभान के साथ तय हुई थी और समारोह में उनका रजिस्ट्रेशन नंबर 36 था। ख़ुशी ने फेरे लेते ही मांग से सिंदूर व बिंदी पोंछ डाली। वही दूल्हे बृषभान से ज़ब बात की गयी तो उसने कबूल किया कि असल में उसका नाम दिनेश है और वह छतरपुर नहीं बल्कि बामोर का ही रहने वाला है। उसने बताया कि बृषभान से शादी होनी थी लेकिन वह नहीं आया तो विभाग के ही कुछ लोगों के कहने पर वह बृषभान की जगह दूल्हा बन गया। उसने यह भी बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और ख़ुशी का रिश्ते में जीजा लगता है। बताया गया कि यह सब खेल सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि हड़पने के लिए किया गया था। सूत्र बताते है की इस खिला के बंदर बांट में कुछ विभागीय लोग भी शामिल है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here