झांसी
। देर रात प्लेटफार्म से ट्रेन के साथ चार पहिया गाड़ी दौड़ने लगी। ट्रेन के साथ कार को चलते देख वहां अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने कार को सीज कर चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी। जानकारी के मुताबिक देर रात झांसी मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बिना नंबर की चार पहिया गाड़ी ट्रेन के साथ प्लेट फॉर्म पर दौड़ने लगी। तभी यात्रियों में भगदड़ मच गई। वहीं पास में खड़ी रेल सुरक्षा बल ने उसे पकड़ कर कार्यवाही कर दी। आरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि प्लेट फॉर्म नंबर एक पर शराब के नशे में धुत ग्वालियर के आदित्यपुरम कॉलोनी निवासी नितिन राठौर कार चला रहा है। सुरक्षा बल ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो जानकारी हुई कि नितिन राठौर का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। इससे गुस्से में आकर उसकी पत्नी ट्रेन से अपने मायके जा रही थी। जिस पर उसके पीछे पीछे उसका पति नितिन शराब के नशे में कार प्लेटफॉर्म के अंदर ले आया। सुरक्षा बल ने उसे पकड़ कर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


