झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगरा में दलित परिवार के घर के दरवाजे दबंगई के बल पर जानवर बांधे जा रहे है। जिसका विरोध करने पर आज दबंगों ने दलित का घर घेर लिया ओर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। घटना का शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के ग्राम सिंघरा निवासी महिला श्रीमती सुनीता वर्मा ने सदर बाजार थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव में रहने वाले दबंग लोग उसके घर के दरवाजे पर दबंगई के बल पर जानवर बांध रहे ओर मना करने पर उसे धमकाया देते है। उसका आरोप है कि आज सुबह जब जानवर बांधे जा रहे थे तो उसने विरोध किया। जिस पर आधा दर्जन दबंग एकत्रित होकर उसके घर पर आ गए। गंदी गंदी गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पूरे गांव के सामने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस घटना का शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






