Home उत्तर प्रदेश जनपद में गेंहूँ खरीद का हुआ शुभारम्भ, शासन द्वारा खरीद का लक्ष्य...

जनपद में गेंहूँ खरीद का हुआ शुभारम्भ, शासन द्वारा खरीद का लक्ष्य 1,32,000 मी०टन निर्धारित

29
0

झांसी। आज चन्द्रभान यादव, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, झॉसी सम्भाग, झॉसी एवं श्री नमन पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, झॉसी द्वारा चिरगांव मण्डी में स्थित खाद्य विभाग के राजकीय गेहूँ कय केन्द्र बड़ागांव पर गेहूँ लेकर आये कृषक श्री सन्तोष कुमार एवं श्रीमती सुमन देवी, निवासी ग्राम-सिया ब्लॉक चिरगांव जनपद झॉसी का 55 कुं० गेहूँ की तौल कराकर खरीद का शुभारम्भ किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद में कुल 78 गेहूँ कय केन्द्र स्थापित हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शासन द्वारा जनपद में कुल गेहूँ खरीद का लक्ष्य 1,32,000.00 मी०टन निर्धारित किया गया है। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, झॉसी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, झॉसी द्वारा चिरगांव मण्डी में उपस्थित कृषकों के साथ बैठक कर किसानों को अवगत कराया गया कि “मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेंहू खरीद वर्ष 2024-25 में गेंहू के समर्थन मूल्य में गत वर्ष की अपेक्षा रू0 150 प्रति कुन्टल की वृद्धि की गयी है तथां केन्द्र पर गेंहू की उतराई, छनाई में होने वाले व्यय अधिकतम रू0 20 प्रति कुन्टल की दर का भुगतान कृषकों को पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से समर्थन मूल्य के अतिरिक्त किया जायेगा साथ ही कृषकों को सरकारी गेहूँ कय केन्द्रों पर गेहूँ विकय किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जि०खा०वि०अ० द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कृषक बन्धुओं को पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नं0-6390078717 पर किसी भी कार्यदिवस में समय प्रातः 09:00 बजे से सायं 06:00 तक सम्पर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here