झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के पास स्थित श्याम आयरन स्टोर पर एक अजीब सी चोरी की घटना प्रकाश में आई। दुकान की छत का दरवाजा भी टूटा हुआ था और दुकान के शटर के ताले भी टूटे पड़े थे। दुकान संचालक का आरोप है कि गुल्लक ओर अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख की नकदी चोरी ओर सामान चोरी की घटना हो गई। जानकारी के मुताबिक खुशी पुरा मदक खाना निवासी शम्मी कपूर ने नवाबाद थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उनकी कचहरी चौराहे पर श्याम आयरन के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह 11 सितंबर की रात उसका भाई दुकान बंद करके घर चला गया। 12 सितम्बर की रात जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान के ताले टूटे पड़े थे, अंदर जाकर देखा तो छत का दरवाजा भी टूटा पड़ा था। गुल्लक ओर अलमारी खुली पड़ी थी। गुल्लक से ओर अलमारी से बिक्री के करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी ओर सामान गायब था। इसकी सूचना डायल 112 को दी थी। चोरी गए समान की डिटेल मिलने के बाद आज थाना आया हूं। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वही घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


