Home उत्तर प्रदेश नगर निगम झाँसी में 5 प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 29 वार्डो में पानी...

नगर निगम झाँसी में 5 प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 29 वार्डो में पानी गुणवत्ता परीक्षण कार्य किया गया

21
0

झांसी। स्वयं सहायता समूहों की महिला अमृत मित्र परीक्षक एवं महिला अमृत मित्र पर्यवेक्षक द्वारा किया गया पानी गुणवत्ता परीक्षण का कार्य डे-एनयूएलएम एवं अमृत 2.0 के संयुक्त तत्वावधान में Water Management-Water Quality Testing के संचालन एवं रख-रखाव (O&M) सहित पेयजल से सम्बन्धित अनेक गतिविधियों में अमृत मित्र जो डे एलयूएलएम के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित कर पानी की गुणवत्ता परीक्षण का कार्य कराये जाने के निर्देश भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अपर सचिव, अमृत 2.0 के द्वारा प्रदान किये गये है। अपर नगर आयुक्त/परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जल संस्थान द्वारा नगर निगम झाँसी में 5 प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 29 वार्डो में पानी गुणवत्ता परीक्षण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें 40 स्वयं सहायता समूहों से 38 महिला अमृत मित्र परीक्षक एवं 5 महिला अमृत मित्र पर्यवेक्षक के द्वारा पानी गुणवत्ता परीक्षण का कार्य किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन व्हाटसप ग्रुप में एवं साप्ताहिक जल संस्थान में जमा की जाती है, जिसका परीक्षण जल संस्थान के जेई द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्र में अमृत मित्र को कोई शिकायत प्राप्त होती है, जिसका अधिशासी अभियन्ता जल सस्थान झॉसी द्वारा संज्ञान लेकर तुरन्त क्षेत्रीय अवर अभियन्ता द्वारा निस्तारण कराया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here