Home उत्तर प्रदेश तलवार लेकर क्षेत्र में फैला रहा था दहशत, विरोध करने पर किया...

तलवार लेकर क्षेत्र में फैला रहा था दहशत, विरोध करने पर किया हमला, रिपोर्ट दर्ज

25
0

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूल पुरा में देर रात एक सरफिरा युवक हाथ में तलवार लेकर लहराने लगा। जिससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। वही एक युवक द्वारा विरोध करने पर सिरफिरे ने उस पर तलवार से हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्कूल पुरा निवासी आयुष आर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में रहने वाला सिरफिरा मोंटी सरदार गत दिवस देर शाम को तलवार लेकर मोहल्ले के लोगों को डरा धमका रहा था। तलवार देख लोगों में भगदड़ मच गई। तभी मोंटी सरदार ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया जिसे बचाने का प्रयास करते हुए आयुष आर्य के हाथ में गंभीर घाव आ गया और मोंटी सरदार जान से मारने की धमकी और जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here