झांसी। बाराबंकी में छात्रों के हित की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहे जाने पर आज झांसी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केबिनेट मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकताओं ने कहा कि यूपी सरकार के मंत्री माफी मांगे अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा। गुरुवार को झांसी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्विद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह पुतला उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का जलाया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हित की राजनीति करती आ रही है। बाराबंकी में विद्यार्थी परिषद छात्रों के हित को लेकर आंदोलन कर रही थी। इसी दौरान उन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया। जिसकी वह कड़ी निंदा करते है। साथ ही इस लाठी चार्ज की घटना के बाद मंत्री द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहना यह गलत है। उन्होंने पुतला जलाते हुए कहा कि मंत्री विद्यार्थी परिषद से माफी मांगे अन्यथा वह बड़ा आंदोलन करेंगे। साथ ही बाराबंकी में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


