
झांसी। मेवाती पुरा वार्ड नंबर 48 से पहली बार क्षेत्र की जनता के द्वार पर सरकार और मीडिया दोनों एक साथ जा रहे है। क्षेत्रवासियो के पास कई सालों में पहली बार ऐसा मौका मिला है की उन्हे अपने क्षेत्र का विकास और समस्याओं के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पत्रकार और सरकार दोनो मिलकर करेंगे वार्ड का विकास। वार्ड 48 से इस बार भाजपा ने युवा प्रत्याशी और पत्रकार राहुल कोष्टा को मैदान में उतारा है। पेशे से पत्रकार होने के नाते जनसंपर्क के दौरान राहुल कोष्टा ने अपने क्षेत्रवासियो से अपील करते हुए कहा की वह देश में और प्रदेश में योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है। इस बार नगर निगम महापौर और वार्ड 48 से भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए। राहुल कोष्टा ने क्षेत्र वासियों को आश्वाशन देते हुए कहा की जनता ने उन्हे भरपूर आशीर्वाद दिया तो वह सरकार के साथ अपनी पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र की जनता की हर समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचा कर उसका पीड़ित को घर बैठे न्याय दिलाएंगे साथ ही वार्ड को उत्तर प्रदेश का उत्तम प्रदेश वार्ड बनाएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/गोलू महाराज





