झांसी। हिंदू राष्ट्र बनाने की कामना और देश में शांति सौहार्द का वातावरण बना रहे। इसी कामना के साथ झांसी के सीपरी बाजार मसीहा गंज निवासी गौरव खटीक बजरंग दल कार्यकर्ता आज झांसी से पैदल यात्रा करते हुए उज्जैन महाकालेश्वर धाम और शिरनी के साई बाबा मंदिर तक यात्रा शुरू की। इस दौरान इलाईट चौराहे पर विश्वहिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष विनोद अवस्थी, पुरुषोत्तम स्वामी, निलेश दीक्षित, मोहित राजपूत, मयंक झा, अतुल आदि ने हार माला पहना कर उसका स्वागत करते हुए यात्रा प्रारंभ कराई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





