झांसी। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के साथ साथ इस लोकतंत्र पर्व को सफल बनाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा की निर्भीक होकर करे मतदान और इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाएं।पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कालनिधि नैथानी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 20 मई को लोकसभा का पांचवे चरण का मतदान झांसी मंडल के झांसी ललितपुर और जालौन सीट पर होना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस लोकतंत्र के पर्व को अधिक से अधिक मतदान कर सफल बनाएं साथ ही निर्भीक or निष्पक्ष मतदान करे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर मतदान के दौरान कोई समस्या किसी मतदाता को होती है तो वह निर्वाचन अधिकारी हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत कर सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या होती है तो तत्काल डायल 112 लगाए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के भय और प्रलोभन में न आए निष्पक्ष होकर मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाएं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






