झांसी। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक आशीष गौड़, बीएससी. नेचुरल फार्मिंग द्वितीय वर्ष और काजल कुमारी, बीएससी. मत्स्यिकी द्वितीय वर्ष, का चयन प्रदेश स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिये हुआ है। दोनों प्रतिभागी बी.आई.टी. पटना में 10 से 19 नवंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। इस शिविर में अन्य कई राज्यों के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। यह कृषि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का अवसर है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने इन चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका चयन विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने छात्रों को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के चयन के लिए कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकें।राष्ट्रीय सेवा योजना देश में अपने अहम स्थान को सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है। पटना में आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में स्वयंसेवकों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






