झांसी। लगातार 23 वर्षों से चली आ रही दही मटकी फोड़ कार्यक्रम की परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सदर विधायक के पुत्र परन शर्मा, परमजीत सिंह, बीकेडी छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कमेटी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वर्ष 2019 से लगातार दही मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। यह कार्यक्रम इस बार भी आयोजित किया जाएगा। मटकी फोड़ कार्यक्रम 23 अगस्त को मुक्ता काशी मंच पर शाम चार बजे से आयोजन होगा। जिसमें मटकी क्रेन के द्वारा दो सौ फिट ऊंचाई पर रहेगी। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को इक्यावन हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा इस आयोजन के मुख्यातिथि सांसद अनुराग शर्मा और सदर विधायक रवि शर्मा होंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


