Home उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा चयनित अभ्यार्थियों से वर्चुअल संवाद...

प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा चयनित अभ्यार्थियों से वर्चुअल संवाद स्थापित कर दी गयी शुभकामनायें शौर्य और पराक्रम तथा अनुशासन को समर्पित उ0प्र0 पुलिस परिवार में सम्मिलित होने पर सभी चयनित अभ्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनायें

20
0

झांसी। आज दिनांक-26.02.2023 को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से उ0नि0 नागरिक पुलिस/प्लाटून कमांडर पी0ए0सी0 एंव अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर चयनित कुल 9055 अभ्यर्थियों से वर्चुअल संवाद स्थापित करते हुये नियुक्त पत्र वितरित किये गये। प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा भी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को कर्तव्य निष्ठा एंव न्यायप्रिय बने रहने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार जनपद झांसी के दीन दयाल सभागार झाँसी में चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों जिसमें झाँसी परिक्षेत्र एंव मध्य प्रदेश राज्य के जनपदों से चयनित 499 उ0नि0 नागरिक पुलिस, 02 अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एंव 17 प्लाटून कमांडर पी0ए0सी0 के कुल 518 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार द्वारा वितरित करते हुये उन्हे पुलिस विभाग में सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर जनपद झाँसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0, ज्वांइट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद आई0ए0एस0, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी झाँसी, क्षेत्राधिकारीगण जनपद झाँसी एंव पुलिस उपाधीक्षक श्रीराम सिंह जनपद जालौन व इमरान अहमद पुलिस उपाधीक्षक जनपद ललितपुर मौजूद रहे। पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र द्वारा नवनियुक्त अभ्यर्थियों को उज्वल भविष्य के आशीष वचन के साथ मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा सिर्फ नौकरी नहीं है, देश की रक्षा, जन सेवा का संकल्प है। उत्तर प्रदेश पुलिस का इतिहास शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित है। यह वर्दी देश की रक्षा के लिए है, समाज की सुरक्षा के लिए है, अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़ने के लिए है, सज्जनों के उद्धार और दुर्जनों पर अंकुश के लिए है। पुलिस की वर्दी कोई साधारण वर्दी नहीं है। यह वर्दी देश तथा प्रदेश की सुरक्षा की है, अपराधियों को नेस्तनाबूद करने के लिए है, निर्बलों को ताकत देने के लिए है, सज्जनों का उद्धार करने के लिए है। यह वर्दी संवेदनशीलता, वीरता, देशभक्ति और अनुशासन का प्रतीक है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here