झांसी
झांसी। श्रावणमास के महीना में सुख शान्ति, खुशहाली के लिए एसपी सिटी कार्यालय के पीछे स्थित पीपल वाले बाल स्वरूप हनुमान मन्दिर पर शिवपुराण कथा का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी विनय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर पर 16 जुलाई से 22 जुलाई तक शिवपुराण कथा का आयोजन शिवपुराण कथा वाचक पंडित कृष्णनाथ शास्त्री ने पूर्ण कराई। राष्ट्रीय वक्ता कृष्णनाथ शास्त्री वृन्दावन धाम से आए थे। आज शिवपुराण के समापन पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीमती सीमा यादव, रत्नाकर सचान, मनीषा तिवारी, सहित सैंकड़ों महिलाएं ओर पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


