
झांसी। करारी में आज विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित कई बड़े शहरों के नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष हुए दंगल में तीस से अधिक पहलवान उपस्थित हुए थे।रविवार करारी में हुए विराट दंगल के आयोजक पूर्व बुंदेलखंड केसरी बाल जी गुर्जर ने बताया की यह दबंग वह प्रतिवर्ष अपने पिता स्व. महाबल सिंह तथा दादा राम बाबू गुर्जर की स्मृति में कराते है। रविवार को हुए दबंग में मुख्यातिथि सदर सदर विधायक रवि शर्मा, विशिष्ठ अतिथि महापौर रामतीर्थ सिंगल, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, दिलीप पांडे, धर्मेंद्र कुशवाह, ने पहलवानों से परिचय कर शुभारंभ किया। बालजी गुर्जर ने बताया की इस दबंग में हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई जिलों के बड़े बड़े पहलवान आए हुए। सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख रुपया इनाम तक की है। वही दंगल में आए अतिथियों को हार माला और पगड़ी ओर पगड़ी पहना कर स्वागत किया। संचालन पहलवान मेहरबान सिंह ने किया और आभार वालजी गुर्जर ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






