
झांसी। ईमानदार छवि और कार्य के प्रति निष्ठावान शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा पूर्व में जिलाधिकारी ओर एसएसपी द्वारा सम्मानित हो चुके है। इनकी ईमानदार छवि और अपराधियों को अधिक सजा दिलाए जाने पर इन्हें एक बार फिर सम्मानित किया गया है। राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी करने ओर अभियुक्तों को पूर्णनिष्ठा ओर ईमानदारी से अधिक से अधिक सजा दिलाने पर विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा को अभियोजन निदेशक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। बुधवार को संयुक्त निदेशक अभियोजन झांसी देशराज सिंह द्वारा विशेष न्यायालय दस्यु प्रभावित क्षेत्र जनपद झांसी में लुट, हत्या, डकैती, अपहरण, आदि के मुकदमों में विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अभियोजन में पूरी ईमानदारी निष्ठावान से पैरवी कर आरोपियों को अधिक से अधिक सजा दिलाए जाने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ओर उनकी ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की। आपको बता दे कि पूर्व में विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा को ईमानदार छवि के चलते एसएसपी ओर जिलाधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






