Home उत्तर प्रदेश देगुवा में आंधी तूफान से लगी कई मकानों में आग, पीड़ित ग्रामीणों...

देगुवा में आंधी तूफान से लगी कई मकानों में आग, पीड़ित ग्रामीणों ने लगाया जाम, मुआवजे की मांग

22
0

झांसी। मोठ तहसील के ग्राम देगुवा में गत रोज आंधी तूफान आने लगी कई घरों में आग से ग्रामीणों का गृहस्थी का सामान ओर फसल सब बरवाद हो गया। बर्बादी की कगार पर पहुंचे ग्रामीणों ने आज मोठ थाना क्षेत्र में जाम लगाकर मुआवजे की मांग की। वही घटना की सूचना पर देर शाम क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत पीड़ितों से मिले थे और उन्हें शासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिला था। लेकिन आज सुबह ही किसान मोठ आकर जाम लगाकर बैठ गए। फिलहाल जिला प्रशासन के पहुंचने पर समझाने के बाद किसानों ने जाम खोल दिया। आपको बता दे कि सोमवार को जनपद में चली तेज आंधी तूफान से शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के देगुवा गांव में कई मकानों में आगजनी की घटना हो गई थी। जिसमे ग्रामीणों का गृहस्थी का सामान सहित फसल भी जलकर राख हो गई थी। आगजनी की घटना में हुए नुकसान से ग्रामीण दाने दाने को मोहताज हो गए। देर शाम सूचना पर विधायक जवाहर लाल राजपूत मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने ग्रामीणों को शासन से मदद दिलाने का आश्वाशन दिया था। आज सुबह सभी पीड़ित ग्रामीण दर्जनों की संख्या में मोठ पहुंचे और उन्होंने भंडार बाईपास पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया। इधर अभी सभी ग्रामीण मोठ तहसील में जुटे हुए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here