Home उत्तर प्रदेश भूसा के ढेर में लगाई आग, समय रहते ग्रामीणों ने आग पर...

भूसा के ढेर में लगाई आग, समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया वर्ना हो जाती बड़ी घटना

23
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कोट में खड़ी फसल के पास लगे भूसे के ढेर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि उसे देख कर फसल के मालिक ओर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। खड़ी फसल की ओर बढ़ रही आग को समय रहते बुझा दिया गया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। इधर सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन उसके पहले ही आग ग्रामीणों द्वारा बुझा दी गई। जानकारी के मुताबिक कोटवेहटा ग्राम निवासी शिव चरण यादव के खेत के पास भूसे का ढेर लगा था साथ ही उसके खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी। अचानक दोपहर को भूसे के ढेर से भयंकर धुंआ निकलने लगा। जब तक कोई कुछ समझ पाता धुआं आग में तब्दील हो गया। आग को बढ़ते देख ग्रामीणों ने साहस दिखाया और आग को पानी मिटटी बालू से बुझा कर उस पर काबू पाया। आग पूरी तरह बुझ जाने पर खेत के मालिक ने राहत की सांस ली।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here