झांसी। मोठ तहसील इलाके के ग्राम ताडोल निवासी दर्जन भर ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए सरकारी नाले से वह रहे पानी से फसल की बर्बादी होने से बचाने की मांग की।ग्राम मोठ तहसील क्षेत्र के ताड़ोल निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके खेत के पास से एक सरकारी नाला निकला हुआ है। जिसका गंदा पानी वह कर उनके खेतों में जा रहा। जिससे उनकी लाखों कीमत की खड़ी फसल पूर्व में बरवाद हो चुकी और अब भी बही हालत है। उन्होंने कहा कि इस नाले को मोड़ कर बनाते हुए उनकी फसलों को बरवाद होने से बचाया जाए। इस दौरान प्रतिपाल सिंह, हरेंद्र कुमार, रामजी शरण, राजेंद्र कुमार, शीशपाल, अशोक कुमार, चंद्रपाल सिंह,मनीष कुमार, लाल दास, परहलाद सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






