Home उत्तर प्रदेश चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को अग्निशमन व मतदान हेतु किया जागरूक :...

चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को अग्निशमन व मतदान हेतु किया जागरूक : दिलाई गई शपथ

25
0

झांसी। पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में अग्निशमन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अनवरत रूप से चल रहे हैं इसी क्रम में आज थाना सीपरी बाजार झांसी के ग्राम करारी के टावर मोहल्ले में चौपाल लगाकर अग्नि शमन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला एवं एलएफएम जगत सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि ग्रामीण महिलाएं कंडी या चूल्हे पर भोजन बना रही हैं तो उसकी राख को पूर्णतः ठंडा करके ही फेकें हैं तथा कहा की फसल पक चुकी है ऐसे में उसमें कुछ लोग बीड़ी पीकर या किसी प्रकार की चिंगारी धोखे से डाल देते हैं जिससे आगजनी की बड़ी घटना घट सकती है अतःऐसा ना करें साथ ही सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने के विभिन्न उपाय बताए गए । कार्यक्रम के अंत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी ग्राम वासियों को शपथ भी दिलाई गई। उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, फायरमैन आशीष यादव, गजेंद्र चौहान ,शाहरुख खान ,अनुपम यादव , कमलेश प्रजापति, आनंद प्रजापति ,रामसिंह ठेकेदार आदि ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन प्रगति शर्मा द्वारा किया गया |

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here