Home उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान पर लगाया समूह ओर सरकारी उचित दर की दुकान में...

ग्राम प्रधान पर लगाया समूह ओर सरकारी उचित दर की दुकान में हेराफेरी का आरोप

22
0

झांसी। समूह की महिला ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए ग्राम प्रधान पर गलत तरीके से अपने पद का दुर्पयोग कर समूह में पूर्व प्रधान की बहु ओर सरकारी राशन की दुकान में नाम चढ़ाने का आरोप लगाया है।गरौठा के ग्राम ठहरकर निवासी राधा पत्नी विपिन कुमार ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह समूह की अध्यक्ष है और आठ समूह को समूह सखि है। उसने बताया कि ग्राम प्रधान ने अपने पद का दुर्पयोग करते हुए वर्ष 2022 में गलत तरीके से पूर्व प्रधान की बहु का नाम समूह में चढ़वा कर उसका नाम कटवा दिया जबकि इसके लिए सदस्यों की कोई बैठक नहीं की ओर न ही कोई प्रस्ताव पारित किया।

वही उसने आरोप लगाया कि गांव की सरकारी राशन की दुकान पर भी हेराफेरी कर किसी ओर का नाम अंकित करवा दिया है। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को ज्ञापन में बताया कि इस संबंध में वह एसडीएम को शिकायत कर चुकी जिसमें उन्होंने कार्यवाही के आदेश दिए थे। लेकिन प्रधान ने उस कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डलवा दिया था। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here