Home Uncategorized प्रतियोगी परीक्षा देकर लौट रहे युवक से वाइक सबारो ने जमकर मारपीट...

प्रतियोगी परीक्षा देकर लौट रहे युवक से वाइक सबारो ने जमकर मारपीट की…….. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद……. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी…..

43
0

 

झांसी। कानपुर से प्रतियोगी परीक्षा देकर वापस लौट रहे युवक की वाइक सबार लोगों ने मारपीट कर दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक अपनी जान बचाने के चिल्लाता रहा लेकिन सुनसान इलाका होने की वजह से उसे मदद नहीं मिल सकी युवक ने किसी तरह केलिव बिहार आर्मी कालौनी के गेट पर ड्यूटी कर रहे जवानों के पास पहुंच कर घटना की जानकारी दी मामले की सूचना पाकर बिजौली पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों की तलाश की लेकिन मारपीट करने वाले सभी आरोपी फरार हो गए घटना थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत राजगढ़ केलिव बिहार आर्मी कालौनी के निकट बीती रात्रि की है।

 

बबीना थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुभाष नगर आरामशीन का रहने वाला युवक वीकेश राजपूत पुत्र बिनोद कुमार राजपूत भेल में वन टारगेट क्लासिज के नाम से कोचिंग चलाता है साथ ही साथ यूट्यूब पर आल ओवर इंडिया नाम से पेज़ पर डिफेंस संबंधित नौकरी के लिए भी जानकारी शेयर करता है जिस पर फ्लोअर की संख्या लगभग साढ़े तीन लाख से ज्यादा है एंव एन सी सी कैंडिडेट्स के रुप में प्रदेश स्तरीय कई अवार्ड उसे प्राप्त हो चुके हैं बीते मंगलवार को अस्सिटेंट लोको पायलट का एग्जाम देकर इंटर सिटी से रात्रि 10,30 बजे वापस लौटा और जेल चौराहे से आटो पकड़कर भेल आरामशीन जा रहा था इसी बीच दो बाइकों पर सबार आधा दर्जन लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कि अभी आटो थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत राजगढ़ केलिव बिहार कालौनी गेट पर पहुंची थी कि वाइक सबारो ने आटो से खींचकर जमकर मारपीट करना शुरू कर दी मारपीट होते देख आटो चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला युवक मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन सुनसान जगह होने के कारण कोई मददगार नहीं मिला इसी बीच ट्रक के आ जाने से युवक ट्रक के सामने आ गया जिसके बाद मारपीट करने वाले लोग भाग निकले बाद में युवक ने आर्मी कालौनी केलिव बिहार के गेट पर ड्यूटी कर रहे जवानों को घटना की जानकारी दी और फोन से परिवार वालों को पूरी जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही बिजौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी घटना नगर निगम के कैमरों में कैद हो गई है बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है दो मोटरसाइकिल मे से एक का नम्बर मिला है जिसकी जानकारी की जा रही है।

 

अगर ट्रक नहीं निकलता तो हो जाती बड़ी घटना…….

 

जाको राखे साइयां मार सके न कोय…. यह कहावत बीती रात्रि उस समय चरितार्थ हो गई जब राजगढ़ के सुनसान इलाके में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक युवक की जमकर मारपीट कर दी आरोपी जेल चौराहे से आटो सबार युवक का पीछा करते हुए घटना स्थल तक पहुंचे थे सुनसान जगह होने से पीड़ित की कोई मदद करने नही आया इसी बीच अचानक ललितपुर राजमार्ग पर ट्रक आता देख युवक ट्रक के सामने खड़ा हो गया इसी बीच आरोपी युवक भाग निकले।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here