Home उत्तर प्रदेश विजय खन्ना आयकर अधिवक्ता संघ के फिर बने अध्यक्ष

विजय खन्ना आयकर अधिवक्ता संघ के फिर बने अध्यक्ष

20
0

झांसी। आज आयकर अधिवक्ता संघ (पंजी) झॉसी के सत्र 2023 – 2026 हेतु अध्यक्ष पद के चुनाव की चुनाव अधिकारी एड0 वैभव अग्रवाल तथा एड0 अभय शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से घोषणा करते हुये बताया गया कि घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं होने तथा वर्तमान अध्यक्ष एड0 विजय खन्ना द्वारा भी नामांकन नहीं भरने के कारण कानूनी सलाह लेने पर सभी सदस्यों की सहमति लेने के पश्चात पुनः एड० विजय खन्ना को अध्यक्ष घोषित किया जाता है। अध्यक्ष पद पर घोषित होने के पश्चात एड० विजय खन्ना द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि संघ के सदस्यों द्वारा उन पर पुनः विश्वास कर चौथी बार अध्यक्ष चुनने पर मैं सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूँ तथा विश्वास दिलाता हूँ कि अपनी कार्यकारिणी के सहयोग से मैं सभी सदस्यों के सुझाव का सम्मान व समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूँगा। मैं इस सत्र में पुनः अध्यक्ष पद पर किसी अन्य सदस्य को देखना चाहता था तथा मैनें घोषणा भी की थी कि मैं अपना नामांकन नहीं भरूँगा। हो सकता है कि किसी सदस्य को मेरी कार्य प्रणाली में कोई कमी नजर आती हो मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि मुझे कमी से अवश्य अवगत कराये जिससे में उस कमी को दूर कर संघ की मजबूती में कार्य कर सकूँ। उक्त अवसर पर विभागीय आयकर अधिकारी जितेन्द्र सिंह, विष्णु शंकर और अनिल कुमार सिंह तथा विभागीय कर्मचारियों के अतिरिक्त एड० राजेश गुप्ता, अभिषेक पुरूवार, विजय नारायण कनकने, गौरव गुरनानी, अनिल गुरनानी, हरी कृष्ण सक्सेना, अमोल अग्रवाल, सी.ए. निमेष खन्ना, कुणाल मेहरोत्रा, कृषय मेहरोत्रा, नैवेद्य खन्ना आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एड० राकेश झा द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here